थाना यातायात द्वारा शहर मे चल रहे RO वॉटर सप्लायर वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 07 वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई
शिवपुरी / शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत थाना यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक को शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग लगाकर आरओ वॉटर सप्लाई करने वाले वाहनों को चेक कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सात वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई ।
शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 7 RO वॉटर सप्लायर वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहाओं पर चेकिंग लगाकर उन्हें जप्त कर थाना यातायात लाया गया एवं जहां उन पर कार्रवाई की गई। इन सभी वाहनों पर MV ACT की विभिन्न धाराओं में ₹10000 का जुर्माना किया गया। जिसमें कुछ वाहन बिना फिटनेस के भी पाए गए।
01 MP33T0713 बिना फिटनेश परमवीर आरओ वाटर सप्लायर
02 MP33L0804 बिना फिटनेश परमवीर आरओ वाटर सप्लायर
03 MP33L1416 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना। गोदावरी आरओ वाटर सप्लायर
04 MP17L0436 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना। जीके वाटर सप्लायर
05 MP33L2264 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना। गणेश वाटर सप्लायर
06 MP33L1924 हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट न होना। अग्रवाल वाटर सप्लायर
07 MP06L1947 यातायात नियमों का उल्लंघन प्योर आरओ वाटर सप्लायर