थाना सिरसौद पुलिस द्वारा चौकी मगरौनी पुलिस के सहयोग से 06 घण्टे के अन्दर अपह्रत बालक को अरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया


थाना सिरसौद पुलिस द्वारा चौकी मगरौनी पुलिस के सहयोग से 06 घण्टे के अन्दर अपह्रत बालक को अरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया


शिवपुरी / दिनांक 31.03.2025 को रात में फरियादी निवासी ग्राम खैरोना थाना सुरवाया हाल ग्राम बीलारा थाना सिरसौद द्वारा अपने नाबालिग लडके उम्र 13 साल को फरियादी के घर मे ही रूके उसके रिश्तेदार किशन आदिवासी द्वारा दिनाँक 30.03.2025 को सुबह बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना सिरसौद पर अप.क्र.56/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम किया गया ।

 पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना प्रभारी सिरसौद को टीम बनाकर नाबालिग बच्चे एवं आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं  एसडीओपी  सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा घटना के तुरंत बाद टीम बनाकर अपने मुखविर तन्त्र को सक्रिय किया एवं रात्रि मे ही तलाशी के दौरान मुखविर द्वारा आरोपी किशन आदिवासी के मगरौनी क्षेत्र अन्तर्गत झण्डापुरा मे होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा चौकी प्रभारी मगरौनी उनि. जूली तोमर एव मगरौनी पुलिस स्टाफ की मदद से आरोपी किशन आदिवासी के घर झण्डापुरा में दबिश देकर सूचना के 06 घण्टे के अन्दर रात्रि मे ही आरोपी के कब्जे से अपहृत बालक को दस्तयाब किया गया है एवं आज दिनांक 01.04.2025 को बच्चे के माननीय न्यायालय मे कथन कराये जाकर बाल कल्याण समिति शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है एव आरोपी किशन आदिवासी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की गई है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र. आर. 797 सन्तोष बैश,.प्र.आर. 1000 सोनू रजक, प्र.आर.657 बृजेन्द्र गुर्जर, प्र.आर.348 बाबूलाल, आर.430 प्रांशु जादौन आर. चालक 917 रमेश की एव चौकी प्रभारी मगरौनी उनि जूली तोमर एव उनि. मुरारी यादव, प्र.आर.356 सोनेराम कुशवाह, आर. 332 देवेन्द्र परिहार, आर. 273 भरत धानुक, आर.483 राघवेन्द्र तोमर की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !