स्थाई वारंतियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पिछोर द्वारा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
शिवपुरी /श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार स्थाई वारन्टियों की धरपकड़ के संबंध मे दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 25.10.2024 को मुखबिर व्दारा प्राप्त सूचना पर फरार स्थाई वारन्टी विशाल पुत्र कैलाश पाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मानपुर को गिरफ्तार किया गया उक्त वारन्टी माननीय न्यायालय पिछोर के प्रक. 450/23 मे फरार चल रहा था जिसे पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि संजय लोधी, सउनि अरविन्द यादव, प्रआर 612 घनश्याम सिंह, आर. 102 प्रदीप कौरव, आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी की सराहनीय भूमिका रही।