अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही पुलिस थाना नरवर द्वारा 150 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार



शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही पुलिस थाना नरवर द्वारा 150 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार 

शिवपुरी /पुलिस थाना नरवर द्वारा आज दिनांक 26/10/24 को थाना नरवर पर अप0 क्र0-249/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे आरोपी नेपाल सिहं रावत पुत्र स्व० वुद्ध सिहं रावत उम्र 45 साल नि0 ग्राम खडौआ थाना वेलगढा जिला ग्वालियर म० प्र० को वडी मेहनत व लगन से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 26/10/24 को न्यायिक हिरासत में न्यायालय करेरा भेजा गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौङ के निर्देश के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री एस.एन. मुकाती के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नरवर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कैरुआ कैम्प में दीगर जिले के आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी नेपाल सिहं रावत पुत्र स्व० बुद्ध सिहं रावत उम्र 45 साल नि0 ग्राम खडौआ थाना वेलगढा जिला ग्वालियर म० प्र० को वडी मेहनत व लगन से मुखविरी लगाकर आज दिनांक 26/10/24 को अपने थाना क्षेत्र के गांव कैरुआ केम्प के आगे हर्षी रोड पर तीन काले रंग की कैनो में अत्यधिक मात्रा करीव 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव को कही परिहवन करने की फिराक में बैठे हुये कैरुआ कैम्प से शराव जप्त कर गिरफ्तार कर अप0 क्र0-249/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय करैरा पेश किया गया है। आरोपी नेपाल सिंह रावत के तीनो थाना क्षेत्र में वारंट भी पेंडिग है तथा तीनो थाना क्षेत्र में आरोपी की तलाश जारी थी जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, उनि मुरारी यादव, सउनि नारायण सिंह बंजारा, प्र0आर0 692 अजेन्द्र सिहं परिहार, प्र0 आर0 356 सोनेराम कुशवाह, आर0 411 मलखान सिंह गुर्जर आर0 483 राघवेन्द्र सिहं तोमर, आर0 332 देवेन्द्र परिहार, आर0 273 भरत धानुक, आर0 1122 भारत सिंह बघेल, आर0 565 गजराज सिंह वघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !