आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले के समस्त थाना स्तर पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया, त्याहारों मे शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा आमजन से अपील कर समझाइस दी
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है ।
अतिरिक्त संजीव मुले व जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में जिले मे थाना करैरा, छर्च, बदरवास, गोपालपुर, सीहोर, इंदार, सतनबाड़ा, पोहरी एवं दिनारा द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया ।
शांति समिति बैठक में पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों ने बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधक, सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने हेतु कहा गया । समिति सदस्यों के आवश्यक सुझावों को सुनकर उन पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस द्वारा शांति समिती के सदस्यों एवं बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें प्रसारित होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
बैठक में शांति समिति सदस्यों के साथ त्यौहार आयोजन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, पत्रकार बंधु, और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।