चौकी खोड थाना भौती पुलिस ने हत्या के फरार आरोपियो को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / दिनांक 29.05.24 को फरियादी मुसाव लोधी पुत्र घनश्याम लोधी उम्र 25 साल निवासी विजयपुर चौकी खोड थाना भौंती पर आरोपीगण ओमप्रकाश लोधी , मुन्नी लोधी , वर्षा लोधी , सूर्यप्रताप लोधी , सुरेन्द्र लोधी , अनिल लोधी , संतोष लोधी के द्वारा लाठी, कुल्हाड़ी ,टायरलीवर से फरियादी मुसाब लोधी , छोटेलाल लोधी ,भारती लोधी , किरन लोधी की मारपीट करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना भौंती पर अप. क्र. 164/24 धारा 294,323,324,506,34 भादवि का कायम किया गया। ईलाज के दौरान जेएएच हाँस्पीटल ग्वालियर में मजरुब छोटेलाल लोधी की मृत्यु हो गई फरियादी के कथनो के आधार पर प्रकरण में आरोपीगण ओमप्रकाश लोधी , श्रीमती मुन्नीबाई लोधी , श्रीमती वर्षा लोधी , सूर्यप्रताप लोधी , सुरेन्द्र लोधी , अनिल लोधी , संतोष लोधी, आकाश लोधी ,सतेन्द्र लोधी के विरुद्ध धारा 307, 302 भादवि ईजाफा की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस संजीव मूले एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत व्हीएम शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 03.06.24 को सूर्यप्रताप लोधी उर्फ छोटू पुत्र ओमप्रकाश लोधी निवासी ग्राम विजयपुर चौकी खोड ,सतोष लोधी पुत्र प्रीतम लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम ग्राम सिरसौद थाना अमोला एवं दिनांक 08.06.24 सुरेन्द्र लोधी पुत्र श्री ओमप्रकाश लोधी निवासी ग्राम विजयपुर चौकी खोड ,अनिल लोधी पुत्र प्रीतम लोधी निवासी ग्राम सिरसौद एवं दिनांक आज 14.06.24 को आरोपी ओमप्रकाश लोधी पुत्र श्री बैजनाथ लोधी , वर्षा लोधी पत्नि श्री सुरेन्द्र लोधी , श्रीमती मुन्नी बाई पत्नि ओमप्रकाश लोधी निवासी गण ग्राम विजयपुर ,आकाश लोधी पुत्र श्री धनीराम लोधी निवासी ग्राम सिरसौद कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक गीतेश शर्मा , चौकी प्रभारी खोड उनि अंशुल गुप्ता ,सउनि आनंद कुमार सुनेरी ,सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया ,प्रआर 602 सरदार सिहं , आर सुखवीर आर संजय की सराहनीय भूमिका रही है।