पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर द्वारा रात्री कॉम्बिंग ऑपरेशन का जायजा लिया एवं थाना सतनबाड़ा, कोतवाली, फिजीकल व देहात थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये
शिवपुरी / मुख्य मंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीकारियों को थानों पर औचक पहुंचकर थाना का निरीक्षकण कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहीयों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के तारतम्य मे दिनांक 16.06.2024 को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरविंद सक्सेना के द्वारा रात्री के समय शिवपुरी पहुंचकर प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग ऑपरेशन का जायजा लिया एवं गस्त के दौरान पुलिस द्वारा की जाने बाली कार्यवाही हेतु पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रात्री के समय थाना कोतवाली, देहात, फिजीकल एवं सतनबाड़ा पर पहुंकर थाना परिसर का निरीक्षण किया एवं थाने पर होने बाली कार्यवाही संबंधी जायजा लिया गया एवं थानों के रिकॉर्ड को, माल खाना को, आर्म्स को एण्ड एम्युनेशन को व थाने पर की जाने बाली कार्यवाही को व्यवस्थित व सही तरीके करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा समस्त थानों पर की जाने बाली कार्यवाही के संबंध मे दिशा निर्देश दिये एवं निम्न बिंदुओं तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
1. रात्री गस्त को प्रभावी तरीके से किया जावे एवं रात्री गस्त को समय से रवाना कर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों को आवश्यक रुप से चैक किया जावे ।
2. अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर कार्यवाही करें एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करें ।
3. माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटों की तामीली कराये जाने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जावे एवं अधिक से अधिक वारंट तामील कराऐं ।
4. थाने पर आने बाले फरियादी एवं आवेदकों को हेल्प डेस्क के माध्यम से सुना जाये एवं उचित कार्यवाही की जावे ।
5. चिह्नित प्रकरणों मे सघन कार्यवाही करते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के प्रयास करेंगे ।
6. महिला संबंधी अपराधो मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये ।