शिवपुरी पुलिस एवं खेल विभाग के संयुक्त रूप से संचालित समर कैंप का समापन समारोह हुआ आयोजित, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
शिवपुरी /समर कैंप एक विशेष शिविर है जो बच्चों और किशोरों के लिए गर्मियों के मौसम में आयोजित किया जाता है। साथ ही, छात्र मज़े करने और नई चीज़ें सीखने के लिए एक साथ आते हैं। ये बच्चों को सुरक्षित वातावरण में घर से दूर नए रोमांच की कोशिश करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, समर कैंप के दौरान कई बच्चे नए दोस्त बनाते हैं और आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल विकसित करते हैं।परीक्षाएं खत्म और स्कूल के समर वैकेशन शुरू होने पर बच्चे उत्साह और रोमांच से भरे होते हैं, छुट्टी के इन दिनों में बच्चे मनचाही जगह घूमने जाना चाहते हैं और खेलकूद सहित अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये खेलों मे भाग लेते हैं, इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस एवं खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से समर कैंप का आयोजन किया गया उक्त कैंप 10मई से शुरू होकर 15 जून तक संचालित हुआ जिसका समापन समारोह जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित किया गया समर कैंप में बच्चों को एथलेटिक, बैडमिंटन ,फुटबॉल, हॉकी, जूडो, एरोबिक, क्रिकेट, शतरंज एवं योग आदि में उनकी प्रतिभाओं को निखारने हेतु अच्छे कोचौ द्वारा खेलों की बारीकियों को समझाते हुए प्रशिक्षण दिया उक्त कैंप में पूरे जिले में लगभग 2400 बच्चों ने भाग लिया एवं पुलिस लाइन शिवपुरी से भी कुल 50 बच्चों ने भाग लेकर कैंप का लाभ लिया पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी डाँ.के.के.खरे द्वारा कैंप में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए