थाना करैरा पुलिस द्वारा पकड़ी मादक पदार्थ गांजा के पेङो की फसल, कुल पेङ 66 नग कीमती 01 लाख 40 हजार रुपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन
एवं एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 18.06.2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि प्रेम सिंह उर्फ प्रेमनारायण पुत्र मुलुआ कुशवाह नि0 ग्राम बांसगढ का प्रागीलाल शर्मा का खेत जो करीब 06 साल से ठेका पर लिये हुए है उस खेत में प्रेम सिंह भारी मात्रा में अवैध रूप से हरे गांजे की फसल खङे किये हुए है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान प्रागीलाल शर्मा के खेत पर पहुचे तो खेत पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेम सिंह उर्फ प्रेमनारायण पुत्र मुलुआ कुशवाह उम्र 25 साल नि0 ग्राम बांसगढ थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब आरोपी प्रेम सिंह उर्फ प्रेमनारायण कुशवाह के द्वारा प्रागीलाल शर्मा से लिये गये ठेका बाले खेत में जाकर देखा तो खेत में जगह जगह हरे गांजे के पेङ लगे हुए थे तब गांजे के पेङो की गिनती की गयी तो कुल 66 नग छोटे बङे पेङ खङे मिले जिनको उखाङ नापतौल की गयी तो 14 किलो 400 ग्राम कीमती 01 लाख 40 हजार रुपये के पाया गया गांजे के पेङो को मौके पर ही जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पूछताछ की तब उसने बताया कि यह खेत प्रागीलाल शर्मा से करीब 10 वर्ष से ठेका पर लिये है तथा उसमें अन्य फसलो के अलावा गांजे के पेङ भी उगाता हूं तथा सुखाकर लोगों को विक्री करता हूं । आरोपी प्रेम सिंह उर्फ प्रेमनारायण कुशवाह के विरूद्ध अप.क्र. 437/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल–
01. हरे गांजे के पेङ 66 नग कुल बजन 14 किलो 400 ग्राम कीमती 01 लाख 40 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकङा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर0 688 आलोक जैन, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 338 हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 327 चालक जसवन्त सिंह