पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में सायबर सेल शिवपुरी द्वारा फरियादी का दिल्ली मे मोबाइल गुम होने पर मोबाइल द्वारा खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 48500/- रुपये फरियादी को वापस कराये गये
शिवपुरी /दिनांक 22.09.2023 को शिकायतकर्ता सतीश परिहार निवासी झांसी तिराह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में एक शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि मेरा मोबाइल दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर गुम जाने के कारण उस मोबाईल का उपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोकाधडी कर खाते से 48500/- रूपये फ्रॉड कर लिये है ।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है अतः पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी नि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा दिनांक 18.04.2024 को शिकायतकर्ता सतीश परिहार निवासी झांसी तिराह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में एक शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि मेरा मोबाइल दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर गुम जाने के कारण उस मोबाईल का उपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर मेरे खाते से 48500/- रूपये फ्रॉड कर लिये है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत विधिक कार्यवाही कर एवं फरियादी के खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी । फरियादी के खाते से ट्रांसफर की 48500 रू. की राशी का ट्राजेक्शन बाँदा में इंडिया पोस्ट पेमेट बैक के खाते में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त बैंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा लिया गया । तत्पश्चात खाता धारक से संम्पर्क कर 48500 रूपये आवेदक को वापस कराये गये । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
सरानीहय भूमिका- सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, कार्य. प्र. आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि-
सरानीहय भूमिका- सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, कार्य. प्र. आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि-
• अंजान लिंक पर क्लिक न करें ।
• फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
• ओटीपी साझा न करें।
• फोन पर परिचित बनकर पैसे माँगने वाले या फिर खाते में पैसे डालने वालो से सावधान रहें।
नोट- सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे ।