चोरी की 4 मोटर साईकिलें बरामद


शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरी अपराध मे कार्यवाही, पुलिस थाना बैराड नें किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार एवं आरोपी आकाश के कब्जे से चोरी की 4  मोटर साईकिलें कीमती 3 लाख रूपये की बरामद की गयी है 


शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड एव  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन मे जिले मे सम्पति संबंधी अपराधियो की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत व  एसडीओपी पोहरी  सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक मनोज राजपूत द्वारा टीम गठित कर दिनांक 25.06.2024 को शातिर चोर को गिरफ्तार कर 4 मोटर साईकिलो को बरामद किया गया।

दिनांक 04.06.2024 को फरियादी बिट्टू पुत्र सरवन सिहं गआरिया उम्र 34 साल निवासी गायत्री कालौनी बैराड़ ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.06.2024 को दोपहर करीब 13:11 बजे फरियादी ने अपनी मोटर साईकिल घर के सामने रखी थी शाम 16:05 बजे मैंने उठकर देखा तो फरियादी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33एमएस 7109 वहां पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर से थाना बैराड पर अप.क्रमांक 219/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

दिनांक 25.06.2024 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक मनोज राजपूत व उनकी टीम उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि तेंजसिह गौड, प्र.आर.11 शिरोमणिसिंह, प्र. आर. 735 हरिओम जाटव, आर.358 दुर्गाविजय, आर. 1141 वीरेन्द्र गुर्जर, आर.236 संगम उपाध्याय, आर. 802 अमित, आर.875 ज्ञानसिंह द्वारा लगातार सम्पति संबंधी अपराध की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास कर कड़ी मेहनत से मुखविर की सूचना पर से नई अनाज मण्डी के पीछे बैराड से आरोपी आकाश पुत्र स्व सिध्दम जाटव निवासी टपरा मोहल्ला बैराड को गिरफ्तार किया गया एव पूछताछ पर आरोपी से अपराध क्रमाक 219/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स काले लाल रंग की जिसका इंजन नम्बर HA11EMKHB00551 एव चेचिस नम्बर MBLHAC024KHB00502 की मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया एव अन्य मोटर साईकिल भी चोरी करना स्वीकार किया गया बाद आरोपी को थाने पर हिकमत अमली से पूछताछ को गई तो करीब 6 माह पहले ग्राम जौराई से एक मोटर साईकिल चोरी करना एवं करीब 6 माह पहले एक मोटर साईकिल ग्राम खटका से चोरी करना एव एक साल पहले थाना सिटी कोतवाली लाल माटी मनियर से एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत व उनकी टीम उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि तेंजसिह गौड, प्र.आर.11 शिरोमणिसिंह, आर.358 दुर्गाविजय, आर.1141 वीरेन्द्र गुर्जर, आर. 236 संगम उपाध्याय, आर. 802 अमित, आर. 875 ज्ञानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !