अबैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध थाना बामौरकलां की कार्यवाही, 2 किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा अबैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में आज दिनांक 16.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति छानखेडा तिराहा बामौरकलां के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में अबैध मादक पदार्थ गांजा लिये बेचने के लिये खडा है अगर तुरंग कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त व्यक्ति गांजे को खुर्द बुर्द कर सकता है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान छानखेडा तिराहा बामौरकलां पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर हाथ में थैला लेकर खेतों की तरफ भागने लगा। जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजय पुत्र प्रेमबाबू शर्मा उम्र 21 साल निवासी नगरेला थाना पिछोर जिला शिवपुरी का बताया। जो अपने दाहिने हाथ में एक सफेद रंग प्लास्टिक का थैला लिये हुये था जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा व हाथ में लिये थैला को अपने कब्जे में लेकर चैक किया तो थैले में एक भूरे से रंग की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गाँजा 02 किलो कीमती 30 हजार रूपये का होना पाया गया। उक्त व्यक्ति से अबैध मादक पदार्थ गांजा रखने व ले जाने के संबंध में बैध लायसेंस चाहा तो अपने पास ना होना बताया। आरोपी का यह क्रत्य धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त एक प्लास्टिक के थैले में भूरे रंग की पन्नी में रखा 2 किलो गांजा कीमती 30,000 रूपये को समक्ष पंचान विधिबत जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया गया। एवं आरोपी को आरोपी अजय पुत्र प्रेमबाबू शर्मा उम्र 21 साल निवासी नगरेला थाना पिछोर जिला शिवपुरी को विधिवत गिर० किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अप०क्र० 97/2024 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अबैध मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम किया जा रहा था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां नीतू सिंह धाकड, प्रआर0 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर0 845 ओमप्रकाश राठौर, आर0 764 आकाश सिंह, आर0 857 धर्मेन्द्र सिंह, आर0 363 जयवीर सिंह, आर0 855 हरीकृष्ण जाट, आर0 687 शंकर भाबर, आर0 568 सुनील कुमार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।