चोरी की 18 मोटर सायकलें कीमती 14 लाख रु. की बरामद


शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की 18 मोटर सायकलें कीमती 14 लाख रु. की बरामद कर 02 मोटर सायकल चोरों को गिरफ्तार किया है, थाना खनियाधाना द्वारा वाहन चैकिंग मे एक आरोपी को गिरप्तार कर पूछताछ मे अन्य आरोपियों से चोरी की मोटर सायकलें जप्त की हैं 



शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना खनियाधना द्वारा कार्यवाही करते चोरी की 18 मोटर सायकलें बरामद कर तीन मोटर सायकल चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है ।

थाना प्रभारी खनियधाना द्वारा पनिहारा तिराहा पर बाहन चैकिंग करते समय एक मोटरसाईकल खनियाधाना तरफ से आई जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया फोर्स की मदद से संदेही भूरा उर्फ गोपाल पाल पुत्र वीरन पाल उम्र 19 बर्ष निवासी नई बस्ती खनियाधाना को मोटरसाईकल सहित पकडा उक्त मोटरसाईकल के संबंध मे पूछताछ की गई तो मोटरसाईकल के कोई कागजात न होना बताया तथा 4-5 महीने पहले पौठयाई पेट्रोल पम्प से चोरी करना बताया उक्त मोटर साईकल हीरो एचएफडीलक्स लाल काले रंग की जिसका चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्ल्यू 108एम9बी08842  को मौके पर ही जप्त की गई एवं आरोपी भूरा पाल को गिरफ्तार किया गया । आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो लिया गया, आरोपी भूरा पाल ने अपने मेमो मे बताया कि मैं मोटर साईकलें पिछोर, दिनारा, दतिया, ग्वालियर, झांसी एवं खनियाधाना से चोरी कर के ब्रम्हाराजा यादव  पुत्र मंगल सिंह यादव  उम्र 33 साल निवासी बेलबावडी को बेचने के लिये देता था तथा ब्रम्हाराजा बैचेने के बाद जो पैसा आता था उसको बराबर बांट लेता था बाद ब्रम्हाराजा को तलास किया तो वह जागेश्वरी मदिंर के पास चंदेरी मे मिला ब्रम्हाराजा के पास एक हीरो स्पलेण्डर प्लस सिल्वर काले रंग की मोटरसाईकल बिना नम्बर की मिली उक्त के संबंध मे पूछताछ की गई थो ब्रम्हाराजा के पास मोटरसाईकल के कोई कागजात न होना बताया तथा चंदेरी से चोरी करना  बताया तब उक्त मोटरसाईकल को मौके पर जप्त किया गया एवं ब्रम्हाराजा यादव को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी ब्रम्हाराजा यादव का मेमो लिया गया तो ब्रम्हाराजा यादव ने अपने मेमो मे सोभाराम जाटव के साथ मिलकर चोरी करके भूरा पाल को बेचने के लिये देना बताया एवं कुछ मोटरसाईकल शोभाराम को देना बताया एवं कुछ मोटरसाईकल स्वंय के घर पर रखी होना बताया बाद आरोपी भूरा उर्फ गोपाल पाल पुत्र वीरन पाल उम्र 19 साल निवासी नई बस्ती खनियाधाना जिला शिवपुरी के कब्जे से कुल 06 मोटर साइकिले जप्त की गई है ।

01. हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल लाल काले रंग की चोरी की थी जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAW108M9B08842 है कीमती 80,000 रुपये है ।

02. एक एच एफ डीलक्स हीरो कम्पनी की सिल्वर काले रंग की मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की जिसका इंजन क्रमांक HA11EMK9L37399  पुरानी हालात मे चालू जिसका चैसिस क्रमांक घिसा है जो कीमती करीबन 75000 है 

03. हीरो एच एफ डीलक्स लाल काले रंग की मोटर साइकिल जिसका इंजन नम्बर  HA11EA99F22457 पुरानी चालू हालात मे  जिसका चैसिस क्रमांक घिसा हुआ है । जिसकी कीमती करीबन 73000 रुपये 

04. हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल जिसका इंजन क्रमांक HA11EMJ4G19308 पुरानी चालू हालात मे जिसका चैसिस क्रमांक घिसा हुआ है कीमती करीबन 74,000 रुपये है 

05. हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल नीले सफेद पट्टी काले रंग की जिसका इंजन क्रमांक HA11EMA9K05095 जिसका चैसिस क्रमांक घिसा हुआ है पुरानी चालू हालात मे कीमती 70,000 रुपये है 

06. एक हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA10EJ9HL38376 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 95,000 रुपये है । 

आरोपी ब्रह्राराजा पुत्र मंगल सिह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेलवावड़ी थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी के कब्जे से कुल 08 मोटर साइकिले जप्त की

01. हीरो स्पेलण्डर प्लस सिल्वर  काले रंग की चैसिस क्रमांक MBLHAW115H5C33569 कीमती करीब 85000 रुपये की है ।

02. एक हीरो स्पेलेण्डर प्लस विना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA10CGGHG73105 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 85,000 रुपये 

03. हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल विना नम्बर प्लेट की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAR057J4F09693 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 80,000 रुपये है । 

04. हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल विना नम्बर प्लेट की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHACO24J9M03884 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 75,000 रुपये की है । 

05. एक हीरो पैसन प्रो मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA18EWAGD29995 पुरानी चालू हालात मे कीमती 90,000 रुपये है । 

06. एक हीरो एच एफ 100 मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHACO46M9G51058 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 70,000 रुपये  है ।

07. एक हीरो एच एफ डॉन मोटर साइकिल विना नम्बर प्लेट की जिसका चैसिस क्रमांक MBLHA11AGE9M02153 पुरानी चालू हालात मे कीमती 69,000 रुपये है । 

08. एक हीरो स्पेण्डर प्लस मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAW117LHG00775 है कीमती करीबन 85,000 रुपये है ।

आरोपी शोभाराम पुत्र तिज्जा उर्फ तेजराम जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजापुर गूढ़र के घऱ से निम्नलिखित 04  मोटर साइकिले जप्त की गई है ।

01. हीरो पैसन प्रो काले रंग की मोटर साइकिल जिसका चैसिस क्रमांक MBLHAW010KHK23008 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीबन 90,000 रुपये है । 

02. एक टीव्हीएस स्टार मोटर साइकिल विना नम्बर प्लेट की जिसका चैसिस क्रमांक MD625GF5751835525 है जो पुरानी हालात मे चालू है । कीमत करीबन 69,000 रुपये है । 

03. एक टीव्हीएस मोटर साइकिल स्पोर्ट विना नम्बर प्लेट की जिसका चैसिस क्रमांक MD625MF51D1657776 पुरानी चालू हालात मे कीमती 70,000 रुपये है ।

04. एक टीव्हीएस मोटर साइकिल स्पोर्ट सफेद काले रंग की जिसका चैसिस क्रमांक MD625MF50C1N42114 पुरानी चालू हालात मे कीमती करीब  65,000 रुपये की है । 

उक्त आरोपीगणो के कब्जे से कुल 18 मोटर साइकिलो को बरामद किया गया है जिनकी कीमत 14,00,000 रुपये है । 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोकबाबू शर्मा  ने टीम तैयार कर सउनि प्रकाश सिह कौरव, आर. 1046 बलराम, आर. 211 लालसिह,आर. 408 धर्मेन्द्र , म.आर. 577 हनीराजा चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !