10 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी को दबोचा, थाना करैरा पुलिस मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम, एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कुल माल मशरूका 02 लाख 05 हजार रूपये के सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 14.06.24 को दोपहर बाद थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक  ब्यक्ति करैरा भितरवार रोड कुम्हरपुरा पुलिया के पास करैरा मे स्मैक बेच रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान करैरा भितरवार रोड , कुम्हरपुरा पुलिया के पास करैरा पहुचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र रावत पुत्र सुनमान सिंह रावत उम्र 30 बर्ष नि. करही का होना बताया । आरोपी धर्मेन्द्र रावत की जामा तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी जिसमें 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 02 लाख रुपये एंव पेन्ट की बायी जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये का बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी धर्मेन्द्र रावत के विरूद्ध अप.क्र. 429/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है-

बरामद माल–       

      01. 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 02 लाख रुपये 02. एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये, कुल माल मशरूका 02 लाख 05 हजार रूपये 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0  सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा ,आर 688 आलौक जैन,आर 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 319 चन्द्रशेखर मीना, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 843 नरेन्द्र राजपूत, आर0 327 चालक जसवन्त सिंह

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !