अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा स्मैक 10 ग्राम एवं एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कुल माल मशरूका 02 लाख 05 हजार रूपये के सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.06.24 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गल्ला मंडी करैरा के पीछे स्मैक बेच रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मंडी के पीछे पहुचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बहादुर रावत पुत्र होतम सिंह रावत उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम बांसगढ हाल गल्ला मंडी के पास करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी बहादुर रावत की जामा तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट की दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पन्नी जिसमें 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 02 लाख रुपये एंव पेन्ट की बायी जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये का बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी बहादुर सिंह रावत के विरूद्ध अप.क्र. 394/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है-आरोपी बहादुर सिंह रावत का आपराधिक रिकार्ड निम्न है ।
बरामद माल– 01. 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 02 लाख रुपये 02. एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 05 हजार रुपये कुल माल मशरूका 02 लाख 05 हजार रूपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, प्र0आर0 258 राजेन्द्र यादव, आर0 319 चन्द्रशेखर मीना, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 688 आलौक जैन, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव ।