मारपीट कर हत्या के अपराध मे शिवपुरी पुलिस की तत्काल कार्यवाही, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा हत्या के 07 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
शिवपुरी /दिनाँक 02.06.2024 को फरियादी रामजीलाल पुत्र प्रेमनारायण लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुरा ने आरोपीगण के द्वारा लाठी, कुल्हाडी, लुहांगी से फरियादी, प्रेमनारायण, भगवत लोधी, अनिल लोधी, भूरियाबाई लोधी की मारपीट करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना रन्नौद पर अप. क्र. 122/24 धारा 294,323,324,506,34 भादवि का कायम किया गया । ईलाज के दौरान जिला अस्पताल शिवपुरी में मजरूब प्रेमनारायण की मृत्यु हो गई थी मर्ग डायरी अस्पताल चौकी शिवपुरी से प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर प्रकरण मे आरोपीगण के विरुद्ध धारा 302 भादवि ईजाफा की गई ।
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में 24 घंटे के अंदर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान , सउनि ब्रजमोहन सैलर , सउनि संदीप कुजूर , प्रआर 269 ऊधम सिंह , आर. 846 महेश पटेलिया , आर. 584 गोरेसिंह जादौन , आर. 1086 राजवीर पवैया ,आर. 716 दीपक तोमर , आर. 524 गौरीश , आर. 886 सिद्धनाथ , आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।