शिवपुरी पुलिस की स्थाई वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी, थाना करैरा पुलिस द्वारा करीब दस साल से चल रहे फरार दो स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये
गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा करीब आठ साल से चल रहे फरार स्थाई वारन्टियों को आज दिनांक 07.04.2024 को माननीय जेएमएफसी महोदय के प्रकरण क्रमांक 1897/14 धारा 323,294,506 भादवि के स्थाई वारंटी सुरेश पुत्र सट्टे वंशकार नि. कारोठा थाना करैरा जो करीब दस साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं कल दिनांक 06.04.2024 को करैरा पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात जाकर प्रकरण क्र0 52/14 धार 399,401,402 भादवि, 11/13 एमपीडीपीव्हीके एक्ट के स्थाई वारंटी महेश उर्फ शिशुपाल पुत्र भगवानलाल उर्फ रामलाल कुशवाह नि. दिदावली थाना अमोला जो करीब दस साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया है । दोनों वारंटियों को करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा, प्र0आर0 391 मोहन सिंह बघेल, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 895 राधे जादौन, आर0 822 जितेन्द्र कुमार ।