बाबा के भेष में आरोपी को 15 किलो 180 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार


अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही जारी, पुलिस थाना सिरसौद द्वारा लगातार दूसरी बार गांजे की कार्यवाही करते हुये बाबा के भेष में आरोपी को 15 किलो 180 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार 



शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,


अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 15 किलो 180 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

दिनांक 05.04.24 को थाना प्रभारी सिरसौद उनि मुकेश दुबोलिया को दौराने इलाका भ्रमण एवं रोड पेट्रोलिंग गस्त करते समय ग्राम खौरघार तिराहा पर विश्ववसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राजा की मुढैरी जाटव मोहल्ला में धनीराम उर्फ धनुआ जाटव अपनी टपरिया के बाहर बैठकर गांजा बेच रहा है व टपरिया के पीछे गेंत में अवैध रूप से गांजे के हरे पौधे लगाये हुये है । उक्त मुखबिर की सूचना पर से तुरंत कार्यवाही करते हुये उक्त सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया । थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुबोलिया द्वारा पुलिस टीम बनार मुखबिर के बताये स्थान राजा की मुढेरी जाटव मोहल्ला पहुँचे तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपनी टपरिया के बाहर सफेद प्लास्टिक का थैला रखे दिखा जो पुलिस को आता देख थैले को उठाकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धनीराम उर्फ धनुआ जाटव पुत्र स्व. कमला जाटव उम्र 65 साल निवासी ग्राम राजा की मुढेरी का होना बताया उक्त संदेही धनीराम जाटव हाथ मे लिये थैले की तलाशी ली गयी तो थैले मे एक पन्नी मिली जिसमे सूखा बीजदार गांजा मिला इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी धनीराम जाटव की टपरिया के पीछे गेंत में को देखा तो उसमे गांजे के पौधे लगे मिले जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से उखड़वाया गया, उखाड़े हुये पौधो को गिनने पर कुल छोटे एवं बड़े आकार के पौधो की कुल संख्या 43 हुई उखाडे गये पौधो को तौलने पर कुल वजन 13 किलो 900 ग्राम निकला । पौधो एवं सूखे गांजे जिनका कुल वजन 15 किलो 180 ग्राम कुल कीमती करीबन बीस हजार (20000) रूपये है । मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाना उगाना एवं सूखा गांजा बेचना पाया जाने से आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया, एएसआई जगदीश भिलाला, प्रधान आरक्षक संतोष बैस,सोनू रजक,महेंद्र सेंगर आरक्षक आशीष सिंह,अनूप रावत,संजीव शर्मा,अजीत सिंह,मनोज,विक्रम एवम् आरक्षक चालक राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !