आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की तैयारी, समस्त थानों द्वारा किया फ्लैग मार्च


आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की तैयारी, समस्त थानों द्वारा किया फ्लैग मार्च, आमजन से की शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आचार संहिता के नियमों के पालन करने की अपील की 




शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं शहर मे फ्लैगमार्च निकाला । आगामी लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं त्योहारों मे शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । आज शहर एवं जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया । पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और त्योहारों मे शांति व्यवस्था एवं निशपक्ष मतदान करने की अपील की । पुलिस द्वारा कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने- धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे निकाला एवं पुलिस अधीक्षक भी फ्लैगमार्च मे उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च मे नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरैती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजीकल, थाना प्रभारी एजेके, थाना प्रभारी महिला थाना एवं थाना प्रभारी यातायात अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरु होकर मीट मार्केट, फिजीकल रोड़, विष्षु मंदिर, नीलघर चौराहा, सुभाष चौक चौराहा, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा एवं गुरुद्वारा चौराहा होते हुये माधव चौक पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया । 

इसी प्रकार सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजार आदि भीड़ भाड़ बाली जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !