थाना सिरसौद पुलिस द्वारा वारंटी को अबैध आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी / एस पी अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट की तामीली, अबैध शराब, अबैध मादक पदार्थ, अबैध हथियार एवं अस्माजिक तत्व के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ख्यावदा कला नदी की पुलिया पर एक व्यक्ति बारदात करने की नियत से आर्म्स लिये खडा है, थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा टीम गठित कर सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया, पुलिस टीम मुखबिर बताये स्थान पर पहुंचा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा व नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रदीप रावत पुत्र मुन्नीलाल रावत निवासी ख्यावदा कला का होना बताया , हाथ मे लिये आर्म्स बका को कब्जे पुलिस कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25बी आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई, उक्त आरोपी का थाना सिरसौद पर पूर्व से प्र०क0 154/20 मे गिरफ्तारी वारंट जारी होने से गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष सिंह बैश, प्रआर0 348 बाबूलाल नागर, आरक्षक 613 मनोज कुमार, आरक्षक 216 विकम सिंह बाथम, आरक्षक चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।