जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली


आगामी त्योहारों एवं लोकसभा  चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  के निर्देशन मे जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली एवं आवश्याक दिशा निर्देश दिये 







शिवपुरी /आज दिनांक 21.03.2024 को थाना दिनारा , पिछोर ,मायापुर, तेंदुआ , छर्च , बम्हारी ,पोहरी , खनियाधाना में शांति समिति की मीटिंग ली गयी है ।

  आज दिनांक 21.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे समस्त थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई । पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों एवं चुनावों के चलते क्षेत्र मे शांति बनाये रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिसके चलते आज थाना स्तर पर थाना दिनारा , पिछोर ,मायापुर, तेंदुआ , छर्च , बम्हारी ,पोहरी , खनियाधाना मे शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गयी है ।  शांति समिति की मीटिंग मे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक   एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुये । इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्‌भाव पूर्ण मनाये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसमें समी लोगों ने अपनी सहमति दी । आगामी त्योहारों होली,ईद एवं चुनावों पर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गयी । पुलिस द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों एवं चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये । यदि कोई व्यक्ति शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !