शिवपुरी पुलिस द्वारा वारंटियों पर की जा रही कडी कार्य़वाही
थाना नरवर पुलिस द्वारा 07 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार किया गया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपियों, स्थाई वारन्टियों के विस्ट्ध कड़ी कार्यवाही के करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी करैरा एस.एन. मुकाली के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/03/2024 को थाना प्रभारी नरवर केदार सिंह यादव व चौकी प्रभारी मगरौनी जूली लोमर ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर माननीय न्यायालय करैरा के प्रकरण 04/18 में 07 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी नारायण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भदारी चौकी सगरौनी थाना नरवर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, सउनि नारायण बंजारा, प्र.आर 356 सोनेरासे, प्र. आर 692 अजेन्द्र परिहार, आर. 332 देवेन्द्र परिहार, आर. 565 गजराज सिंह, आर. 273 भरत धानुक, आर. 1122 भारत बघेल, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर चालक 93 नवीन शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।
कोलारस पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.03.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 1208/23 के स्थाई वारंटी जगदीश पुत्र श्रीलाल पाल उम्र 32 साल नि. ग्राम जूर चौकी लुकवासा थाना कोलारस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सहरायनीय कार्यवाहीः निरी. अजय जाट, उनि. बैजनाथ सिंह मिश्रा, सउनि. रायचंद्र भिलाला, प्र.आर. 776 नीतू सिंह, आर. 157 मनोज गौतम, आर. युधिष्ठिर रघुवंशी, आर. 894 नीलम शर्मा की विशेष भूमिका रही।
थाना सिरसौद पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में स्थाई / गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 22.03.24 को माननीय न्यायालय ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 888/23 के गिरफ्तारी वारंटी विक्रम सिंह पुत्र रामसिंह वर्मा उम्र 21 निवासी ठर्रा थाना सिरसौद को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, प्र.आर.797 सन्तोषबैश, प्र.आर.348 बाबूलाल, आर.613 मनोज कुमार, आर.87 अमरीश परिहार की विशेष भूमिका रही।
बैराड पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्देशन संजीव मुले एव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.03.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पोहरी जिला शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 382/2022 के स्थाई वारंटी अनारसिह पुत्र बादामी जाटव उम्र 30 साल निवासी मारोरा खालसा थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरी मनोज राजपूत, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, उपनिरी रतीराम चोकोटिया, प्र.आर. 11 शिरोमणि, आर. 358 दुर्गाविजय, आर.960 अरूण विक्रम की विशेष भूमिका रही।
करैरा पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम करैरा के प्रकरण क्रमांक 168/16 मे जारी करीवन 08 साल से फरार चल रहा स्थाई वारन्टी हनुमंत सिंह पुत्र भगवान सिह सोलंकी उम्र 50 साल निवासी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ,आर 805 मनीष कुमार , आर0 चालक 327 जसवन्त सिंह ।
थाना दिनारा पुलिस द्वारा 07 बर्ष से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर , अति पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा द्वारा चलाये जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान के पालन में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना दिनारा जिला शिवपुरी के अपराध क्रं. 269/17 धारा 34(2) आवकारी एक्ट एवं माननीय जे एम एफ सी न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रं. 727/17 का फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी जितेन्द्र पुत्र बाबूलाल लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी को हीरो एजेंसी करैरा के पास से विधिवत गिरफ्तार किय गया है व स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जा रहा है ।
उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किये जाने से में थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव , सउनि विनोद गौतम , प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी , प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय , प्र.आर. 439 मृत्युन्जंय सिंह , आर. 726 रामपाल जाट , आर. 240 पीकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।