पुलिस अधीक्षक ने किया दिनारा थाने का निरीक्षण
आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ दिए कार्यवाही के निर्देश
शिवपुरी /नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा कमान संभालेंते ही थानों का निरीक्षण का दौर शुरू कर दिया है जिसके चलते आज सुबह दिनारा थाना पहुंचकर निरीक्षण किया ओर सभी आवश्यक राजिस्ट्रो को चेक किया! रोजनामचा, गुंडा रजिस्टर, सभी फरारी ओर बरंटियो के विषय में जानकारी ली साथ ही महिला हेल्प डेक्स के विषय में भी दिशानिर्देश दिए ! थाने में आने वाली महिलाओं के साथ उचित और सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाये ! निरीक्षण के द्वौरान उनके साथ करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती भी साथ में थे ! दिनारा थाने के निरीक्षण के बाद जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश बॉर्डर के सिकंदरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ओर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर टीम तैनात कर निगरानी की जाए। एसएसटी टीम पूरी मुस्तेदी से काम करें। बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति यदि 50 हजार से अधिक नगद राशि लेकर आता है तो उसकी जानकारी दर्ज करें। अवैध शराब,गांजा अवैध हथियार आदि पर कार्यवाही करें!वाहन चेकिंग ओर चलानी कार्यवाही के लिए भी समुचित निर्देश दिए।