चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की बारंटियों पर कार्यवाही जारी, पुलिस थाना पिछोर, दिनारा एवं बैराड़ द्वारा 04 स्थाई बारंटियों का किया गिरफ्तार
थाना दिनारा पुलिस द्वारा 07 बर्ष से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अति पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा द्वारा चलाये जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान के पालन में आज दिनांक 27.03.2024 को माननीय जे एम एफ सी न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रं. 666/2017 का फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी धर्मेन्द्र जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी ग्राम टोकनपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी को ग्राम टोकनपुर थाना करैरा से विधिवत गिरफ्तार किया गया है व स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया ।
उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किये जाने से में थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव, सउनि विनोद गौतम , प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी, प्र. आर. 401 सेवाराम पाण्डे, प्र. आर. 439 मृत्युन्जय सिंह, आर. 726 रामपाल जाट की सराहनीय भूमिका रही ।
बैराड पुलिस द्वारा 4 साल से फरार स्थाई वारंटिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया पेश
लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.03.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पोहरी जिला शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 24/2020 के स्थाई वारंटिया प्रेमवती कुशवाह पत्नि स्व.बाबू कुशवाह उम्र 50 साल निवासी गायत्री काँलोनी बैराड थाना बैराड जिला शिवपुरी को कैलारस जिला मुरैना से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यवाही : - निरी मनोज राजपूत, प्र.आर.11 शिरोमणि सिह, आर.802 अमित कुमार ,आर.1162 रामअवतार रावत, आर.960 अरूण विक्रम, म.आर.1068 वैशाली की विशेष भूमिका रही।
पिछोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच साल से फरार 02 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महोदय व्दारा चलाये जा रहे स्थाई वारन्ट अभियान में दिनाँक 27.03.2024 को थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त पर प्रकरण क्रमांक 435/19 मे फरार स्थाई वारन्टी पुष्पेन्द्र पुत्र दीवान सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी दबिया कलाँ व प्रकरण क्रमांक 219/21 में फरार स्थाई वारन्टी कल्लू पुत्र किशना आदिवासी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिसनपुरा, थाना बमोर कलाँ को अपनी पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार किया। उक्त स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि सतीश जयन्त, आर. 313 माँगीलाल गुर्जर, आर 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरूण मेवाफरोश की सराहनीय भूमिका रही ।