सुरवाया पुलिस की कार्यवाही स्थाई वारंटी अबैध जहरीली शराब सहित गिरफ्तार पूछताछ पर चोरी किया हुआ स्टाटर बरामद कराया ।
शिवपुरी /लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब व स्थायी वारण्टों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान ने मय फोर्स के अबैध शराब विक्रय करने वाले व स्थाई वारन्टियो की धर पकड का अभियान चलाया तो दिनांक 25.03.2024 को होली ड्यूटी के दौरान आरोपी महेन्द्र गुर्जर पुत्र दीवान सिंह गुर्जर उम्र 30 साल नि. खुटैला के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के बिरूद्ध अप क्र. 27/24 धारा 34(1), 49 (क) आवकारी एक्ट का कायम किया गया एवं थाना सुरवाया पर उक्त आरोपी का दो वर्ष पुराना स्थायी वारण्ट होने से उसे माननीय जेएमएफसी शिवपुरी श्रीमती रूपम तोमर साहब की न्यायालय के स्थाई वारन्ट में गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अपराध क्र. 4/2024 धारा 379 ताहि में चोरी गया तीन माह पूर्व विधुत स्टाटर कीमती करीबन 10000 रूपये का चोरी करना बताया जिसे आरोपी से जप्त किया गया। आरोपी के बिरूद्ध की गई कार्यवाही -
1. 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये अपराध
27/2024 धारा 34(1) 49(ए) राजस्व अधिनियम
2. दो वर्ष पुराने स्थाई वारन्ट में गिरफ्तारी
3. थाना भौती चौकी खोड के गिरफ्तारी वारन्ट में गिरफ्तारी
4. अपराध क्र. 4/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गया स्टाटर कीमती 10000 रूपये का बरामद
5. आरोपी के बिरूद्ध इस्तगासा क्र. 2/2024 धारा 110 जा. फौ. की कार्यवाही
6. आरोपी के बिरूद्ध जिला बदर क्र. 1/2024 की कार्यवाही की गई
सराहनीय भूमिका
सुरवाया थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामेन्द्र सिंह चौहान, एसएसपी रामकुमार तोमर, प्रआर. 409 हर्ष झा, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, रु. 1064 राजेंद्र सिंह, आर. 787 दर्शन सिंह, आर.के. 1132 सर्वेश शर्मा, रु. 870 मनोज रारिया, महिला आरक्षी 754 गायत्री मुद्गल रु. चा. 1137 प्रकाश अवास्या ने अहम भूमिका निभाई।