चुनावो के मद्देनजर आरोपियों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना पोहरी द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार,जिलावदर, गुण्डा बदमाशों, के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है । थाना पोहरी के जिलाबदर आरोपी संतोष गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम घटाई को जिलादण्डाधिकारी शिवपुरी के आदेश क्र. 124/रासुअ/2023/2306 दि.30.10.23 के द्वारा पारित आदेश में को 06 माह के लिए जिला शिवपुरी एवं जिले के सीमावर्ती जिले ग्वालियर, गुना, श्योपुर, अशोकनगर सीमा से बाहर जाने हेतु आदेशित किया था जिलाबदर आरोपी संतोष गिरी द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक संतोष गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी को मुखविर सूचना पर से आज दिनांक 27.03.24 को भैरोंबाबा मंदिर ग्राम घटाई से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 188 भादवि, धारा 14 म.प्र.रासु.अधि. 1990 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल, प्र.आर. 143 कौशलेन्द्र सिंह तोमर, आर.257 मुकेश परमार,आर, 1069 राहुल गुर्जर, आर. 1134 अरविन्द्र कुशवाह,चा. आर.549 राजकुमार, आर. 1075 सूरज टैगोर की सराहनीय भूमिका रही ।