बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 70 लीटर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत आज दिनांक 26.03.2024 को थाना बैराड पुलिस ने ग्राम डाबरपुरा से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
आज दिनांक 26.03.2024 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक मनोज राजपूत को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डाबरपुरा मे एक व्यक्ति हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बेचने हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर ग्राम डाबरपुरा मे रेड की जहा से एक 55 लीटर की केन तथा एक 15 लीटर की कट्टी कच्ची शराब से भरी हुई कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अवैध शराब आरोपी के कब्जे से जप्त की गई। तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना वापसी पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र.103/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाही : निरी मनोज राजपूत, प्र.आर.934 जगेश सिकरवार, प्र. आर. 673 गोविन्द सिह भदौरिया, आर.358 दुर्गाविजय रावत आर.343 मनोज धाकड आर. 660 लोकेन्द्र सिह, आर. 875 ज्ञान सिह रावत, आर.960 अरूण जादौन आर.चा.525 धर्म सिह म. सैनिक 02 सावित्री बाई की विशेष भूमिका रही।