थाना नरवर पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव की दो कैने मात्रा 30-30 लीटर तथा एक कट्टी मात्रा 10 लीटर कुल शराव 70 लीटर कीमती 10,500 रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौङ के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार, - अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपियो, स्थाई वारन्टियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी करैरा एस. एन. मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 24/03/2024 को थाना प्रभारी नरवर केदार सिंह यादव व चौकी प्रभारी मगरौनी जूली तोमर ने सयुक्त रूप से टीम बनाकर दिनांक 24/03/24 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम पीपलखाड़ी में महेन्द्र आदिवासी हाथ भट्टी की नी कप्पी शराय कैनो तथा फट्टी में पेपने के लिये अपने पर की दीवाल के बगल में रखे है उक्त गुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु महेन्द्र आदिवासी के घर के पास पहुंचे तो महेन्द्र आदिवासी पुलिस को देखकर छिपने लगा जिसे पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र पुत्र स्व0 हरज्ञान आदिवासी उम्र 48 साल नि0 ग्राम पीपलखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी म० प्र० का होना बताया उसके कब्जे से दो नीले रंग की 30-30 लीटर की प्लास्टिक की कैने तथा एक प्लास्टिक की कट्टी 10 लीटर की कुल मात्रा 70 लीटर कीमती 10,500 रुपये की हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गयी महेन्द्र आदिवासी से उक्त जप्तशुदा शराव के सम्बंध में वैध लाइसेंस चाहा तो उसने अपने पास लाईसेंस न होना बताया आरोपी की उक्त शराव मौके पर उपस्थित पंचान के जप्त कर पंचनामा जप्ती तैयार किया गया आरोपी महेन्द्र आदिवासी के खिलाफ अप0 क्र०- 53 / 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल
दो नीले रंग की 30-30 लीटर की प्लास्टिक की कैने तथा एक प्लास्टिक की कट्टी 10 लीटर की कुल मात्रा 70 लीटर कीमती 10,500 रुपये की हाथ भट्टी की कच्ची शराव
उक्त कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, सउनि नारायण सिंह वंजारा, सउनि भूपेन्द्र शर्मा, प्र. आर. 692 अजेन्द्र परिहार, प्र0 आर0 356 सोनेराम कुशवाह, आर0 332 देवेन्द्र परिहार, आर0 आर0 411 मलखान गुर्जर, आर0 565 गजराज सिहं, आर0 483 राघवेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।