मायापुर पुलिस को मिली अबैध शराब के संबंध में बडी सफलता


मायापुर पुलिस को मिली अबैध शराब के संबंध में बडी सफलता, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1030 लीटर कच्ची शराब एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की




शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी  पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अबैध शराब के विरुद्ध अभियान में आज दिनांक 22.03.24 को थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह को मुखविर सूचना  मिली की ग्राम पीपरोदा उवारी मैं एक व्यक्ति अपने घर पर कच्ची शराब रखकर बेचता है उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर मुखबिर बताएं स्थान पर दविश  दी,  जहा पर से आरोपीगण बी.पी.उर्फ विश्वनाथ प्रताप परमार पुत्र इन्द्रपाल परमार उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपरौदा उबारी व जितेन्द्र उर्फ बिहारी केवट पुत्र भैयालाल केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौदा उबारी के कब्जे से 1030 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अबैध शराब कीमती करीबन 103000 रुपये की मय दो मोटरसाईकिलों के मिलने पर शराब व मोटरसाईकिलों को आरोपीगणों से जप्त कर, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र. 71/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, थाना प्रभारी पिछोर निरी. रत्नेश यादव, उनि अजय पटेल, उनि चन्द्रभान सिंह भदौरिया, उनि लोकनाथ भगत, सउनि राजेन्द्र शर्मा, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि शेख मेहबूब, प्र.आर.100 दीवान सिंह यादव, आर. 1082 मनीष निगम, आर.994 मुरारीलाल, आर.523 बृजेश, आर.977 सहदेव तोमर, आर. 468 विक्रांत शर्मा, सैनिक 254 अबधेश, सैनिक 34 निकिल एवं थाना पिछोर के बल की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !