थाना करैरा पुलिस द्वारा 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये , एक डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये एवं दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 - 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये कुल मशरूका कीमती 1,05,500 रूपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को दिनांक 22.03.2024 के दिन के समय जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी
कि एक ब्यक्ति एक मो.सा. पर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अबैध देशी शराब की पेटिया लेकर सिरसौद तरफ से टकासिया मोहल्ला सिल्लारपुर के रास्ते से करैरा तरफ बैचने के लिए आ रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु टकासिया मोहल्ला सिल्लारपुर प्रतीक्षालय के पास पहुंचकर इंतजार किया तो एक ब्यक्ति लाल काले रंग की डिस्कबर मो.सा. पर पीछे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुए आता दिखाई दिया जैसे ही उस ब्यक्ति ने पुलिस को देखा तो मो.सा. रोककर खडी कर भांगने का प्रयाश करने लगा जिसे करैरा पुलिस द्वारा
पकडा उस ब्यक्ति नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भगवत लोधी पुत्र हुकुमसिंह लोधी उम्र 32 बर्ष नि. ग्राम सिल्लारपुर थाना करैरा का होना बताया । मो.सा. पर बंधी प्लास्टिक की बोरी को मो.सा. से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया तो बोरी के अन्दर 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये के रखे मिले एवं अपने पास बैध लायसेन्स न होना बताया , आरोपी भगवत लोधी की मौके पर तलाशी लेने पर दोनों तरफ कमर मे पेन्ट के नीचे एक - एक 315 बोर का देशी कट्टा लोडेड हालत मे खुर्से मिला एवं बायीं तरफ पेन्ट की जेब मे 03 जिन्दा 315 बोर के कारतूस रखे मिला । भगवत लोधी से कट्टे एवं राउण्ड के संबंध मे बैध लायसेन्स चाहा तो नही होना बताया । आरोपी भगवत का यह कृत्य अपराध धारा 34(2)आवकारी एक्ट , 25/27 आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर ही विधिवत 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये , एक रस्सी , एक लाल काले रंग की डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये एवं दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी आपराधिक प्रबृत्ति के होने से मौके पर ही उसे गिरफ्तार किया गया । आरोपी भगवत लोधी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0 108/24 पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी भगवत लोधी का आपराधिक बृतान्त निम्न हैः
क्र0
थाना
जिला
अप0क्र0
धारा
रिमार्क
01.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
176/20
323,294,506,34 भादवि
-
02.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
329/21
379 भादवि
-
03.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
01/22
379,411,414 भादवि
-
04.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
208/24
34(2) आवकारी एक्ट
-
05.
आलमपुर
भिन्ड (म0प्र0)
130/21
379 भादवि
-
बरामद माल–
01.07 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये ,
02.एक लाल काले रंग की डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये
03.दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 - 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये
कुल मशरूका कीमती 1,05,500 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि संजय भगत मय फोर्स प्र.आऱ. 490 हिमाचल रावत ,आर 805 मनीष , आर 670 देवेश तोमर, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 895 राधेश्याम जादौन ।