चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों के विरुद्ध शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, मायापुर पुलिस को मिली बडी सफलता दो बदमाश अबैध लोहे की धारदार छुरी के साथ दबोचे
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अबैध हथियार के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 27.03.24 को मुखविर सूचना पर से आरोपी हल्के उर्फ रुद्रप्रताप पुत्र गोपाल सिंह उम्र 22 साल निवासी पिपरो एवं आरोपी हजारी पुत्र मनीराम सेन उम्र 21 साल निवासी पिपरो के कब्जे से एक एक लोहे की धारदार अबैध छुरी प्रथक प्रथक जप्त कर प्रथक प्रथक क्रमशः अप.क्र.78/24 व 79/24 धारा 25बी आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध किये गये ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि चन्द्रभान सिंह भदौरिया, सउनि राजेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।