थाना करैरा पुलिस ने 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब पकड़ी

 थाना करैरा पुलिस द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब व एक मोटर सायकिल कीमती माल मशरूका 01 लाख 28 हजार रुपये सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार


 शिवपुरी /  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 27.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हूई कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकिल से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब को विक्रय करने के लिये सिल्लारपुर से हनुमान मंदिर के रास्ते रूद पुरवा की ओर निकलने वाले है  मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हनुमान मंदिर के सामने पहुचे तो दो व्यक्ति एक डिलेक्स मोटर सायकिल क्रमांक MP33ZD4543 पर आते दिखे । मो0सा0 पर पीछे बैठा व्यक्ति सफेद रंग की दोनो कैनो को पकङे हुए था तब पुलिस ने मोटर सायकिल को रोका तो मो0सा0 चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया तो पकङा नही जा सका । मो0सा0 पर पीछे बैठे वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अप नाम रामस्वरूप पुत्र लल्ला ढीमर उम्र 65 साल नि0 ग्राम सिल्लारपुर थाना करैरा का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम अशोक रजक पुत्र प्रहलाद रजक नि0 सिल्लारपुर का होना बताया तब आरोपी से शराब विक्रय करने व परिवहन करने का लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास न होना बताया तब आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 28 हजार रुपये व एक हीरो डिलेक्स मो0सा0 क्र0 MP33ZD4543 कीमती 01 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया व आरोपी रामस्वरूप ढीमर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी रामस्वरूप ढीमर व फरार आरोपी अशोक रजक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 226/24 पंजीबद्ध किया गया ।  

  बरामद माल– 

01. सफेद रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 28 हजार रुपये

02. एक हीरो डिलेक्स मो0सा0 क्र0 MP33ZD4543 कीमती 01 लाख रुपये

    कुल माल मशरूका कीमती 01 लाख 28 हजार रुपये 

  इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि संजय भगत, प्र0आर0 490 हिमाचल रावत, आर0 688 आलोक जैन 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !