कोतवाली पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विक्रय को रोकन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 22.03.24 को आदिवासी मोहल्ला ठकुरपुरा से अवैध कच्ची शराब विक्रय करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली टीआई रोहित दुबे, की टीम बनायी जाकर आदिवासी मोहल्ला ठकुरपुरा मे जाकर कार्यवाही की, जहां कुल 40 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधीनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, सउनि महेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि आविद खांन, प्रआर0 374 गजेन्द्र सिंह, आर. 248 भोले सिंह राजावत एवं प्रआर. चालक 78 इन्द्रपाल सिंह, की विशेष भूमिका रही।