आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुये शिवपुरी पुलिस द्वारा विधि विरुद्ध लगे हूटर, नंबर प्लेट, काली फिल्म कुल 36 वाहनो पर की कार्यवाही
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों के हूटर, काली फिल्म, काली नंबर प्लेट आदि को हटवाने हेतु एवं मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाई गयी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन मे जिले की पुलिस पूरी तरह से सड़कों पर उतरी व अवैधानिक वाहनों पर कार्यवाही की है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आज दिनांक 18.03.2024 को सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्र मे व ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर/नियमानुशार नंबर प्लेट नहीं होने बाले 22 वाहन चालकों, अवैधानिक रुप से हूटर करने बाले 03 वाहन चालक पर, काली फिल्म लागाने बाले 11 वाहनों पर चालकों पर कार्यवाही की है किया है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आचार संहिता के दौरान निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी ।