थाना करैरा पुलिस द्वारा पकडी मादक पदार्थ स्मैक 30 ग्राम, एक इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा, एक बजाज पल्सर मोटर सायकिल कुल मशरूका 4,55,000 रुपये सहित आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन
एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 25.03.2024 सुबह करीवन 10.11 बजे थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि सिध्दार्थ परिहार नि. दबिया गोविन्द थाना भौती पल्सर मो0सा0 से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लिए शिवपुरी तरफ से करैरा तरफ आ रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स द्वारा मौके पर सिल्लारपुर तिराहे पर पहुचकर चैकिंग लगाई तो शिवपुरी तरफ से एक काले रंग की बजाज पल्सर 150 सीसी मो.सा. क्रं. MP 09 VJ 1062 आती दिखी,
जिस पर एक ब्यक्ति बैठा हुआ था जो सफेद रंग की चैंक शर्ट पहने हुए था जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा मो0सा0 चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सिध्दार्त उर्फ सिध्दांत परिहार पुत्र हनुमत सिंह परिहार उम्र 20 बर्ष नि. दबियागोविन्द थाना भौंती जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी सिध्दार्थ उर्फ सिध्दांत से 30 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कामती करीवन 3 लाख रूपये , तथा एक बजाज पल्सर 150 सीसी मो.सा. क्रं. MP 09 VJ 1062 कीमती करीवन 1,50,000 रूपये , एक छोटा इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा कीमती करीवन 5000 रूपये कुल मशरूका कीमती 4,55,000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया । उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 219/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्न हैः-
01. थाना भौती शिवपुरी (म0प्र0) अप0क्र0245/2019 धारा 456,157,511 भादवि
02 थाना करैरा शिवपुरी.(म.प्र.) अप0क्र0 219/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
बरामद माल– 01. 30 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कामती करीवन 3 लाख रूपये ,
02.एक बजाज पल्सर 150 सीसी मो.सा. क्रं. MP 09 VJ 1062 कीमती करीवन 1,50,000 रूपये ,
03.छोटा इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा कीमती करीवन 5000 रूपये
कुल मशरूका कीमती 4,55,000 रूपये को विधिवत जप्त किया गया
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा, प्र.आर 124 दीपक कुमार ,आर 688 आलोक जैन , आर 1073 अनूप द्विवेदी, आर 732 ,संजीव श्रीवास्तव ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 900 विकाश