दिनारा पुलिस को मिली बडी सफलता, हाथ भट्टी की 290 लीटर कच्ची शराब एंव शराब बनाने के उपकरण किये जप्त व 05 हजार लीटर लाहन को किया नष्ट
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.03.2024 को थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि ग्राम उटवाह के जंगल मे नदी किनारे हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनायी जा रही है उक्त सूचना पर से वरिष्ट अधिकारीगणो को अवगत कराकर उक्त सूचना पर एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए
ग्राम उटवाहा जंगल मे नदी के पास दबिश दी गई तो मौके पर से 290 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एंव शराब बनाने की दो भट्टी एंव अन्य उपकरण मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया तथा 25 ड्रम लाहन के भरे हुए कुल लाहन 05 हजार लीटर कीमत कुल 05 लाख रूपये मौके पर नष्ट किया गया । कुल जप्तशुदा मसरूका एंव नष्ट लाहन की कीमत 6,08,000/- रूपये करीबन पायी गयी । उक्त अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 34(1), 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त सरहानीय कार्यवाही मे एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायम मुकाती, थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी, थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा , थाना प्रभारी अमोला उ.नि. अमित चतुर्वेदी , उ.नि. दीपक थाना नरबर , सउनि विनोद गौतम, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर0 498 अशोक तिवारी, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर0 928 दीपक उपाध्याय, आर0 726 रामपाल जाट, आर0 240 पीकेश कुमार, आर0 588 रूपेन्द्र यादव, आर0 466 बलवीर बघेल, आर0 595 रामअवतार लोधी, आर0 747 मनोज यादव, सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव एंव अनुभाग करैरा के फोर्स की सहानीय भूमिका रही ।