पुलिस थाना रन्नौद द्वारा मार्शल कार मे 20 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा मार्शल कार मे 20 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 05.03.2024 को रात्रि मे गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मघना तरफ से एक सिल्वर कलर की मार्शल जिसका नंबर RJ20 U 0610 है जिसमें शराब की पेटियाँ भरी है जो रन्नौद तरफ को आ रही है। मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु दिनांक 06.03.2024 को मथना घाटी पर चेकिंग लगाई गई करीब दस मिनट बाद मघना तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखा जिसे रोका तो चालक के बगल मे बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया मार्शल जिसका नंबर RJ20U0610 के चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामबाबू पुत्र ग्यारसी परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम बघारी थाना मायापुर का होना बताया मार्शल को चेक किया तो 20 पेटी देशी मदिरा मसाला की कुल शीलबंद 1,000 क्वाटर ( 180 लीटर) कीमती 90,000 रूपये की मिली आरोपी से शराब रखने के संबंध में लायसैन्स चाहा गया तो उसके पास कोई लायसेन्स नही मिला अवैध शराब होने से 20 पेटी देशी मदिरा मसाला एवं मार्शल क्र. RJ200610 को जप्त किया जाकर आरोपी रामबाबू • परिहार को गिरफ्तार किया गया है। भागे हुये आरोपी गोपाल लोधी की तलाश की जा रही है। आरोपी रामबाबू परिहार व गोपाल लोधी के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 42 / 24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर 545 विजय कटारे, प्रआर 198 अख्तर खान, आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 716 दीपक सिंह तोमर, आर. 1086 राजवीर, आर. 191 वकील, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 524 गौरीश आर. चा. 383 रनवीर सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !