सिरसोद थाना पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाले पडोसी को किया 24 घन्टे मे गिरफ्तार


थाना सिरसौद पुलिस की त्वरित कार्यवाही 15 वर्षीय नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाले पडोसी को किया 24 घन्टे मे गिरफ्तार


शिवपुरी /दिनांक 24, 25 मार्च की मध्य रात्रि मे थाना सिरसौद के ग्राम बीलारा की 15 वर्षीय नाबालिक द्वारा अपने घर की छत पर आरोपी शिशुपाल शाक्य द्वारा बुरी नियत से छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 47/24 धारा 354,506 भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया था।

 पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये थे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले एंव  एसडीओपी पोहरी  सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल शाक्य को ग्राम बीलारा बस स्टेण्ड से विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी बीलारा बस स्टेण्ड से कही भाग जाने के लिये खडा था।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष सिंह बैश, प्रआर० 1000 सोनू रजक, आरक्षक 861 आशीष प्रताप, आरक्षक 397 अजीत सिंह, आर0 760 संजीव शर्मा, आरक्षक 216 विक्रम सिंह बाथम, आरक्षक चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !