थाना भौंती पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य के 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी को मात्र 6 घंटे में किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए अप्राकृतिक कृत्य (धारा 377,506 ताहि, 3/4, 5एम/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1) (w-ii), 3(2)v एससी/एसटी एक्ट) के फरार आरोपी गुलाब पुत्र गोविंदी केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम पगरा को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार किया।
कल रात ग्राम पगरा निवासी एक महिला ने अपने पति और बच्चे के साथ भौंती थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को गांव का गुलाब केवट मेरे 5 साल के मासूम बच्चे को बिस्किट का लालच देकर खेत में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, थाना प्रभारी भौंती गीतेश शर्मा ने तत्काल 377, 506 ताहि, 3/4, 5एम/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1)(w-ii), 3(2)v एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया, एसडीओपी प्रशान्त शर्मा ने तत्काल अपने मुखबिरों को एक्टिव किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई, प्रथम टीम भौंती टीआई गीतेश शर्मा के नेतृत्व में, दूसरी टीम पिछोर टीआई रत्नेश यादव के नेतृत्व में, तीसरी टीम टीआई मायापुर नीतू सिंह के नेतृत्व में और चौथी टीम चौकी प्रभारी खोड अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में अलग - अलग दिशा में रवाना की गई, एक टीम ने दिनारा हाईवे के पास चेकिंग लगाई, एक टीम ने पिछोर रोड पर चेकिंग लगाई, एक टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था, तभी चौथी टीम जिसका नेतृत्व अंशुल गुप्ता कर रहे थे उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने मामा के घर के पीछे छुपा हुआ है तो मुखबिर की सूचना पर अंशुल गुप्ता ने आरोपी गुलाब केवट को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भौंती पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने टीम की प्रशंसा की है और टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
आरोपी की गिरफ्तारी में चारों टीम प्रभारी गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती, रत्नेश यादव थाना प्रभारी पिछोर, नीतू सिंह थाना प्रभारी मायापुर, अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड के अलावा उनि. रामनिवास शर्मा थाना भौंती, उनि. अजय पटेल थाना मायापुर, सउनि. जितेन्द्र जाट, सउनि. सुखदेव राम भगत, प्रआर.224 राजेश शर्मा, आर.35 राघवेन्द्र सिंह, आर. 1188 धर्मवीर रावत, आर. 467 कुलदीप बाथम, आर. 905 आकाश शाक्य, आर. 378 ब्रजेश राणा थाना भाँती, आर.935 संजय धाकड चौकी खोड थाना भौंती, आर. 510 रोहित उपाध्याय, आर. 109 कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर), आर. चालक. 120 आनंद लिटोरिया एसडीओपी कार्यालय पिछोर, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस, आर. 1054 हाकिम वर्मा थाना पिछोर, आर.468 विक्रान्त शर्मा थाना मायापुर इन सब की भूमिका सराहनीय रही।