थाना करैरा पुलिस द्वारा 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन
एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 27.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हूई कि एक व्यक्ति जो पीले रंग की फुल टीशर्ट व काले रंग का पेंट पहने हुए है जो बगेधरी गांव की पहाङिया पर बन रही पानी की टंकी के पास शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनो को कही ले जाने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति अपने पास नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैनो को रखे हुए दिखा जैसे ही हम पास पहुचे तो वह पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 26 साल नि0 ग्राम बगेधरी थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया व आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर परिहार को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 224/24 पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर परिहार का आपराधिक वृतांत-
क्र0
थाना
जिला
अप0 क्र0
धारा
01
करैरा
शिवपुरी
207/19
25 बी आर्म्स एक्ट
02
करैरा
शिवपुरी
319/14
457,380 भादवि
03
करैरा
शिवपुरी
380/14
399,400,402 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट
04
करैरा
शिवपुरी
519/20
323,294,506,34 भादवि
05
करैरा
शिवपुरी
20/22
302 भादवि
06
करैरा
शिवपुरी
224/24
34(2) आबकारी एक्ट
बरामद माल–
01. नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि बृजराज सिंह यादव, प्र0आर0 391 मोहन सिंह, आर0 724 दीपेन्द्र