करैरा थाना पुलिस ने अबैध शराब की 10 पेटिया पकड़ी


थाना करैरा पुलिस द्वारा अबैध शराब की 10 पेटियों कुल 500 क्वार्टर मात्रा 90 लीटर कीमती 50 हजार रूपये के सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार



शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौ के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चौकी सुनारी थाना करैरा पुलिस को दिनांक 24.03.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि राजबीर उर्फ राजू रावत नि. लेदा का अपने घर के पास बेडा मे भूसा के अन्दर शराब की पेंटिया बैंचने के लिए रखे है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु राजबीर उर्फ राजू रावत के बेडा पर पहुंचे तो एक ब्यक्ति बेडा से पुलिस को देखकर भांगने लगा जिसे पकड कर उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम राजबीर उर्फ राजू पुत्र ठाकुरदास रावत उम्र 35 बर्ष नि. ग्राम लेदा थाना करैरा का होना बताया शराब के पेंटियों के बारे मे पूछताछ की तो अपने बेडा मे ही भूसा मे दबी होना बताया , भूसा की तलाशी ली तो तीन प्लास्टिक की बोरियों मे शराब की पेंटिया भरी हुयी मिली एक प्लास्टिक की बोरी मे चार गत्ते का कार्टून प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए शीलबंद एवं दो प्लास्टिक की बोरियों मे तीन तीन गत्ते के कार्टून मे प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए शीलबंद हालत मे मिले कुल 10 पेटियों मे 500 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 ML मदिरा भरी हुयी शीलबंद मदिरा मात्रा 90 लीटर कीमती 50 हजार रूपये की रखी मिली । जिसके संबंध मे राजबीर उर्फ राजू रावत से बैंध लायसेन्स चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेन्स न होना बताया आरोपी की  शराब मौके पर पंचान जप्त कर पंचनामा जप्ती तैयार किया एवं आरोपी राजबीर उर्फ राजू रावत को  गिरप्तार किया गया । आरोपी राजवीर उर्फ राजू रावत के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0  117/24 पंजीबद्ध किया गया ।  

  बरामद माल– 

01. 10 पेटियों मे 500 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 ML मदिरा भरी हुयी शीलबंद मदिरा मात्रा 90 लीटर कीमती 50 हजार रूपये

  इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर ,सउनि चरन सिंह , प्र.आर 654 प्रतिपाल सिंह, आर 1005 दीपक मल्होत्रा , आर 866 गजेन्द्र रावत, आर चालक 59 रविन्द्र तिवारी ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !