करैरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को 06 घण्टे में दस्तयाव कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / कल दिनांक 26.03.2024 को फरियादी नि0 ग्राम छिरारी थाना करैरा ने अपनी नाबालिग लङकी उम्र 14 वर्ष को संदेही संजू परिहार पुत्र धनपाल परिहार नि0 ग्राम छिरारी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की, फरि0 की रिपोर्ट पर से थाना करैरा में अप0क्र0 223/24 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना को दौरान अविलम्ब कार्यवाही करते हुए अपह्रता नाबालिग की तलाश हेतु जंगल (रेंज) में सर्चिंग अभियान चलाकर अपह्रता को 06 घण्टे के अंदर दस्तयाव किया गया व अपह्रता के कथन लिये गये जिसने अपने कथन में गांव से मेला देखकर वापस आते समय गांव के संजू परिहार, गिल्ला पुत्र दोलत परिहार व संजू का फूफा मोहन परिहार नि0 दबरा दिनारा से मिलना व तीनो के द्वारा मोटर सायकिल पर बैठा कर जंगल की तरफ नर्सरी में ले जाना व संजू परिहार के द्वारा जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करना बताया । पीङिता के कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि, 3/4 पोक्सो एक्ट इजाफा किया गया । प्रकरण के एक आरोपी मोहन परिहार पुत्र मेहरवान सिंह परिहार नि0 दबरा दिनारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । शीघ्र ही प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जावेगा ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि बी0आर0 पुरोहित, उनि अंजली सिंह, आर0 आलोक जैन