थाना करैरा पुलिस द्वारा 80 लीटर कच्ची शराव मय मोटरसाईकिल कुल कीमती 61 हजार रूपये सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.02.24 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल पर दो प्सास्टिक की नीले रंग की कैनो मे कच्ची शराव भरे हुऐ कैनो को मोटरसाईकिल पर बाँधे हुऐ जो झवरा वाली माता मंदिर तरफ से करैरा तरफ आ रहे है ।मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान झवरा वाली माता मंदिर के पास पहुचे तो दो व्यक्ति विना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल पर नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैने बाँधे हुऐ आते दिखे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर पकडा, मोटरसाईकिल चलाने वाले का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द्र रावत पुत्र नारायन रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम आँडर थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया एवं मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे हुऐ व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक जोशी पुत्र बासुदेव जोशी उम्र 30 साल निवासी गल्ला मंडी के पास करैरा का होना वताया, उनके कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनों मे 40- 40 लीटर हाथ भट्टी की बनी कुल 80 लीटर कच्ची शराव एवं बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल कुल कीमती 61 हजार रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 85/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से शराव के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल– 01. दो कैनों मे 40- 40 लीटर कच्ची शराब कुल 80 लीटर कीमती 16 हजार रुपये
02. बिना नम्वर की काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाईकिल कुल कीमती 45 हजार रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा,प्रआर 669 अभयराज सिह , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 895 राधेश्याम जादौन ।
थाना करैरा पुलिस द्वारा एक 315 बोर की देशी कट्टा , 03 जिन्दा राउन्ड 315 बोर मय मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 कुल कीमती 44 ,500 रूपये सहित दो आरोपिया को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे दिनांक 03.02.24 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 से दो व्यक्ति कंजर डेरा के पास देशी कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडे है मोटरसाईकिल चलाने वाला लाल रंग की शर्ट पहने हुऐ है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के कंजर डेरा के पास पहुंचा तो हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 पर दो व्यक्ति वैठे दिखे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकङा मोटरसाईकिल चलाने वाले का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आनंद पुत्र धूप सिह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कारोठा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मन पुत्र जगदीश तिवारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम कारोठा थाना करैरा हाल मंडी के पास करैरा का होना वताये, आरोपीगण की तलाशी लेने पर आरोपी आनंद यादव के बायी तरफ कमर में एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउन्ड एवं आरोपी लक्ष्मन तिवारी के पैंट की दाहिने जेब मे 315 बोर के 02 जिंदा राऊन्ड मिले आरोपीगण से एक 315 वोर का देशी कट्टा मय 03 जिंदा राऊन्ड मय मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 कुल कीमती मशरूका 44,500 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 25/27 एक्ट के तहत अप0 क्र0 84/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से कट्टा कारतूस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल– 1.315 बोर का एक देशी कट्टा मय 03 जिंदा राउन्ड पीतल के कीमती 4500 रूपये
2. एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP 33 ZC 8362 कीमती 40,000 रूपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा,प्रआर 669 अभयराज सिह , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 895 राधेश्याम जादौन ।
थाना करैरा पुलिस द्वारा 07 पेटी प्लेन शराब कीमती 28 हजार रुपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 04.02.24 को सुवह में चौकी प्रभारी सुनारी निरी0 हुकुम सिंह मीणा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सङ का अतर सिंह उर्फ बन्टी रावत अपनी किराने की दुकान में बेचने के लिये अवैध शराब की पेटी रखे हुए है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु चौकी सुनारी पुलिस पुलिस द्वारा ग्राम सड में आरोपी की दुकान पर दबिश दी गयी, तो आरोपी की दुकान से 07 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 28 हजार रुपये की रखी मिली उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया व आरोपी अतर सिंह उर्फ बन्टी पुत्र मेघ सिंह रावत उम्र 35 साल नि0 ग्राम सङ थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्न हैः-
क्र0
थाना
जिला
अप0क्र0
धारा
रिमार्क
01.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
152/08
34 आवकारी एक्ट
02.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
131/15
452,147,148,149,294,323,506,427 भादवि
03.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
640/15
376(घ)506,34 ताहि
04.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
390/19
302,307,147,148,149,195-एभादवि 3(2) 5 एससीएसटी एक्ट
05.
करैरा
शिवपुरी (म0प्र0)
308/22
188,171 ई ताहि
बरामद माल– 01. 07 पेटी देशी प्लेन शराब कीमती 28 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, चौकी प्रभारी सुनारी निरीक्षक हुकुम सिंह मीणा, आर 866 गजेन्द्र रावत ,आर 1005 दीपक मल्होत्रा ,आर 625 दीपक मौर्य ।