खासखेड़ा, सीतानगर और ढकरौरा अब रन्नौद थाना क्षेत्र में होंगे शामिल
पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्य शासन को भेजा गया पत्र
शिवपुरी /कोलारस थाना क्षेत्र के गांव खासखेड़ा, सीतानगर और ढकरौरा गांव को रन्नौद थाना क्षेत्र की सीमा में शामिल करने के लिए कोलारस एसडीओपी द्वारा पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। जल्द ही यह तीनों गांव कोलारस थाना क्षेत्र के स्थान पर रन्नाैद थाना क्षेत्र के गांव होंगे।
उल्लेखनीय है कि मप्र शासन द्वारा स्थानीय मार्गेां एवं पुलिस की आवश्यकताओं के अनुरूप कई जिलों में नए थानों का सृजन किया था, परंतु थानों के सृजन के उपरांत स्थानीय आबादी, भौतिक संरचना एवं अपराधों के परिदृश्य में बदलाव आने के उपरांत भी थानों की सीमाओं का पुन: निर्धारण नहीं किया गया है। इसके अलावा कई थाना क्षेत्रों के इलाके काफी दूर-दूर तक फैले हुए हैं, जिसके चलते लोगों को वर्तमान थाना क्षेत्र की अपेक्षा दूसरा थाना उनके नजदीक पड़ता है। इसी क्रम में कोलारस थाना क्षेत्र के गांव सीतानगर, खासखेड़ा और ढकरौरा के ग्रामीणों के लिए कोलारस की दूरी करीब 30 किमी पड़ती है। रन्नौद थाना इन गांवों से 20 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा इन गांवों तक पहुंचने के लिए रन्नौद थाना क्षेत्र के गांव बीजरी से होकर जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में सिंध नदी में उफान के चलते रपटों पर पानी भर जाने के कारण इन गांवों तक कोलारस पुलिस का पहुंचना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में इन तीनों गांवों को कोलारस थाना क्षेत्र की सीमा से हटाकर रन्नौद थाना क्षेत्र की सीमा में शामिल करने के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। जल्द ही यह तीनों गांव कोलारस थाना क्षेत्र की अपेक्षा रन्नौद थाना क्षेत्र में शामिल हो जाएंगे