गहरी नींद में है तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव...?......सोनपुरा गांव मे माँ बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी विवेक यादव को नहीं...?...
शिवपुरी / बीते गुरुवार को सोनपुर गांव के मां बेटे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनके पड़ोस में रहने वाले बाप बेटे सहित अन्य लोगों ने अश्लील गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट कर दी जब पीड़ित इस घटना की शिकायत करने के लिए पुलिस थाना तेंदुआ गए तो पुलिस में केवल एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की
रिपोर्ट दर्ज की जबकि कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की है पीड़ित मां बेटे ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं की है इस पूरी घटना को लेकर विकट दुनिया आयुषी शर्मा ने तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है आप थाने पर फोन लगा कर पूछ लो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार थाना प्रभारी क्या गहरी नींद में सोया हुआ है...? क्या इसी तरह से थाना प्रभारी यादव कुर्सी संभालेंगे...? पुलिस से पीड़ित आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ रहे हैं इस बात की जानकारी भीथाना प्रभारी को नहीं है...? ऐसे में आम जनता के साथ न्याय कैसे हो पायेगा...? पुलिस हीला हवाली से आरोपियों के हौसले बुलंद है और अगर पुलिस पीड़ित लोगों की सुनवाई नहीं घटना पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो अपराधी अपराध करने से कैसे रुकेंगे...?