थाना सुभाषपुरा द्वारा पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले शातिर चोरों को मय मोटरसायकल पुलिस हिरासत में लिया गया


थाना सुभाषपुरा द्वारा पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले शातिर चोरों को मय मोटरसायकल पुलिस हिरासत में लिया गया


शिवपुरी /दिनांक 18.01.2024 को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना हाजा के अप. क्र. 15/24 धारा 379 भादवि के आरोपियान एवं मशरुका की तलाश हेतु त्वरित टीम तैयार कर रवाना किया गया बाद आरोपियान अभिषेक पुत्र घनश्याम मोगिया जाति पारदी उम्र 22 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी एवं सुनील पुत्र पुन्ना मोगिया जाति पारदी उम्र 35 साल निवासी शिकारीपुरा थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी को पुलिस हिरासत में लिया गया । अपराध सदर का मशरुका 03 पनडुब्बी मोटर मय मय मोटरसायकल क्रं.MP 33 MZ 0725 जप्त किया गया। कुल मशरूका कीमत करीब 95000/- हजार रुपये के जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !