कोलारस पुलिस टीम द्वारा कर्नाटक से 60 मजदूरों को सकुशल अपने-अपने घर पहुंचाने पर परिजनों मे पुलिस अधीक्षक का किया धन्यवाद


मजदूरों के फसे होने की सूचना पर शिवपुरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे थाना कोलारस पुलिस टीम द्वारा कर्नाटक से 60 मजदूरों को सकुशल अपने-अपने घर पहुंचाने पर परिजनों मे पुलिस अधीक्षक का किया धन्यवाद 





शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक   रघुवंश सिंह को मजदूरों के परिवारजन द्वारा दिनांक 13.01.024 को लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया कि हमारे परिवार एवं आसपास के क्षेत्र के परिवार के लोग मजदूरी करने तीन माह पहले कर्नाटक गये थे जिनको अनिल जाटव नाम का व्यक्ति मजदूरी के लिये ले गया था जिनसे वर्तमान में कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गंभीरता एवं प्राथमिकता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजयकुमार यादव के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक कोलारस जितेन्द्र सिंह मावई ने टीम तैयार कर मजदूरों की तलाश हेतु कर्नाटक रवाना की । कर्नाटक के ग्राम कोरवार थाना मडबूर, ग्राम रेवग्गी थाना कानगी जिला गुलबर्गा में मोबाईल लॉकेशन के आधार पर मजदूरों की तलाश की जो अगल अगल जगहों पर मजदूरी करते मिले लापता हुये कुल 60 मजदूरों को आज दिनांक 18.01.2024 को सकुशल शिवपुरी लाया गया है, शिवपुरी पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर मजदूरों एवं परिवारजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से भेंट की और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का तह दिल से धन्यवाद किया व प्रशन्न होकर अपने परिवार जनों के साथ घर को रवाना हुये । 

पुलिस द्वारा प्रथक से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । कार्यवाही में सम्मलित टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्रीमान रघुवंश सिंह द्वारा पुरुष्कृत किया जावेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि राघवेन्द्र सिंह यादव, सउनि रामसिंह भिलाला, प्र. आर. 475 नरेश दुबे, प्र. आर. 776 नीतू सिंह, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत (सउनि अजय पाल, प्र. आर. 315 विकास चौहान, आर. आलोक व्यास सायवर सेल शिवपुरी) की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !