थाना देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को 48 घंटे के भीतर किया दस्तयाब
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा जिला शिवपुरी में नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सी.एस.पी. संजय चतुर्वेदी के द्वारा लगातार दिये जा रहे निर्देशो के क्रम में थाना देहात के अप.क्र.07/24 धारा 363 भादवि की नाबालिग बालिका हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी से बिना बताये कहीं चली गयी थी। अपहृता की दस्तयाबी के अथक प्रयासों पर पता चलने पर थाना प्रभारी देहात द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया, टीम को थाना प्रभारी द्वारा निर्देशित कर रवाना किया व नाबालिग बालिका को 48 घंटे के भीतर दस्तयाब किया
गया।
उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव थाना प्रभारी देहात, प्रआर 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर 342 मोहन सिंह चौहान, म.आर. 1091 रीना जादौन एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।