पुलिस थाना करैरा द्वारा ए0टी0एम0 काटकर चोरी करने वाले चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

एटीएम चोरी मामले मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा ए0टी0एम0 काटकर चोरी करने वाले चार अपराधियों को किया गिरफ्तार 





करैरा /कस्वा करैरा मे दिनांक 11.01.2024 के रात्रि 03.00 बजे अज्ञात बदमाशों के द्वारा ए.टी.एम. तोड़कर बाहर निकालकर ले जाने का प्रयाश किया गया ए.टी.एम तोडने की इस घटना से कस्वा करैरा मे सनसनी फैल गयी, फरियादी सोनू कृष्णानी नि. पुलिस लाईन के पास करैरा की रिपोर्ट पर से थाना करैरा मे अपराध क्रं. 40/24 धारा 379,511 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । ए.टी.एम की इस प्रकार की घटना को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा गंभीरता से लिया तथा घटना को ट्रेस करने हेतु टीम गठित की गयी । अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा एसएन मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा द्वारा पुलिस टीम बनाकर ए.टी.एम घटना करने बाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हुये दिये गये तथा सायवर सैल टीम को भी लगाया गया । 

              थाना करैरा पुलिस द्वारा घटना स्थल तथा आसपास के स्थानों के सीसीटीव्ही फुटैज लिये गये एवं सायबर सैल की मदद ली गयी । करैरा पुलिस द्वारा लगातार सघनता से प्रयास किया गया तथा मुखबिर मामूर किये गये जिसके आधार पर ज्ञात हुआ कि नितेन्द्र पाल पुत्र रतीराम पाल उम्र 23 बर्ष, राहुल पाल पुत्र हरभजन पाल उम्र 21 बर्ष नि.गण सिल्लारपुर थाना करैरा, छोटू पाल पुत्र उदयराज पाल उम्र 19 बर्ष नि. मतवारी हाल फिल्टर रोड करैरा जिला शिवपुरी एवं अपचारी नि. ईस्माइलपुर जिला अलवर राजस्थान हाल नि0 ग्राम सिल्लारपुर करैरा के द्वारा घटना घटित की गयी है आज दिनांक 24.01.2024 के सुबह आरोपियों के घरों पर दबिश दी गयी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ग्राम सिरसौद मे ए.टी.एम काटने की घटना को सुनकर आरोपी राहुल पाल के मन मे ए.टी.एम काटने की घटना करने का प्लान उत्पन्न हुआ तथा यूट्यूब पर बीडियों मे ए.टी.एम काटते हुए देखकर उपरोक्त सभी दोस्तो के साथ मिलकर आपस मे चर्चा कर प्लान तैयार किया गया तथा ग्वालियर से 5000 रूपये का गैस कटर मय उपकरण के खरीदकर लाये तथा दिनांक 11.01.2024 की रात्रि 03.00 बजे इंडिया वन ए.टी.एम कस्वा करैरा के अन्दर राहुल पाल एवं नितेन्द्र पाल  घुस गये तथा छोटू पाल एवं अपचारी ए.टी.एम के सामने खंडर पड़ी बिल्डिंग मे छिपकर पहरेदारी करने लगे , राहुल पाल एवं नितेन्द्र पाल ने ए.टी.एम की शटर बंद करके , गैस कटर के माध्यम से एटीएम मशीन के नट काटें और मशीन बाहर निकालकर को मो.सा. पर रखने का प्रयाश किया किन्तु बजनदार होने से मोटरसाईकिल पर नही ले जा पाये और ए.टी.एम मशीन को बाहर छोडकर भाग निकले । आरोपियों के कब्जे से गैस कटर मय उपकरणों के बरामद किया, आरोपियों से ए.टी.एम कांटने, लूटने संबंधी अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।  

बरामद माल– 01. गैस कटर मशीन 02. एक सिलेन्डर गैस का, 03. एक सिलेन्डर आक्सीजन गैस का 

      कीमती करीबन 05 हजार रुपये । 

इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, उनि रविन्द्र सिकरवार, सउनि प्रवीण       त्रिवेदी, आर0 अनूप कुमार, आर0 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 आलोक जैन, आर0 संजीव श्रीवास्तव, आर0 चन्द्रशेखर मीणा,

आर0 राधेश्याम जादौन, सायबर सैल आर0 विकाश चौहान

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !