एसडीओपी ने गौ पूजन कर मनाया जन्म दिन , गौशाला परिवार ने भेट की भगवत गीता
पिछोर। पिछोर एस.डी.ओ.पी. प्रशांत शर्मा ने अपना 35 वा जन्म दिन श्री टेकरी सरकार गौशाला पहुंच कर मनाया, इस मौके पर श्री शर्मा ने सर्व प्रथम गौ पूजन किया इसके पश्चात गायों को फल व गुड़ खिलाया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सकारात्कता की सोच रखते हुए कार्य करना चाहिए जिसका उदाहरण यह गौशाला है जो बिना शासकीय मदद से इतने लंबे समय तक संचालित है में इस श्री टेकरी सरकार गौशाला से आजीवन जुड़ा रहूंगा यहां बताना होगा कि जन सहयोग से लगभग 20 वर्षो से संचालित है, गौशाला पर क्षेत्र की बीमार, दुर्घटना ग्रस्त गायों को लाकर उनका उपचार किया जाता है। गौशाला में गौ भक्तों के सहयेाग से दवाईयों, भूंसा की व्यवस्था की जाती है। गौशाला परिवार द्वारा शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए भगवत गीता भेंट की इस मौके पर धर्मेंद्र भट्ट , भानु प्रकाश पाठक , घनश्याम परमार , पवन पाठक (शिक्षक), देवेंद्र पाठक , संजू पाराशर , नंद किशोर चौरसिया , रजनीश तिवारी , शैलेन्द्र पाराशर , राजीव नीखरा , सचिन भट्ट , सतेंद्र सेंगर ,भगत जी सहित गौशाला परिवार के सदस्य मौजूद थे